Actress Urfi Javed, who was seen in Bigg Boss OTT, is making a lot of headlines due to her bold and revealing outfit. Recently, she was seen at the airport wearing a transparent dress, after which her pictures became increasingly viral on the internet. People trolled her fiercely for wearing such clothes, but now some such pictures have come out, after which it is being speculated that from where Urfi got the idea of such a dress.
बिग बॉस OTT (Bigg Boss OTT) में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बोल्ड और रिवीलिंग आउटफिट के चलते काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में वह ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने एयरपोर्ट पर नजर आईं जिसके बाद उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गईं. लोगों ने उन्हें इस तरह के कपड़े पहनने के लिए जमकर ट्रोल किया लेकिन अब कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि उर्फी (Urfi Javed) को इस तरह की ड्रेस का आइडिया कहां से मिला.
#Urfijaved #Copycat